UPDATE CHANDAULI NEWS: एसपी आदित्य लांग्हे ने देर रात सकलडीहा थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे ने सोमवार की देर रात थाना सकलडीहा का औचक निरीक्षण किया। एसपी के अचानक यूं आने पर थाना परिसर में हड़कंप की स्थिति रही। एसपी ने मौजूद सभी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का सख्त निर्देश दिए।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli News: खंभे से टकराये, एक कि दर्दनाक मौत।
Chandauli news: हत्यारोपी पर रखा 50 हज़ार का इनाम।
एसपी ने किया औचक निरीक्षण
सोमवार की देर रात एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा सकलडीहा थाने का औचक निरीक्षण किया गया। एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाये तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों की कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रतिदिन समीक्षा करें।
महिला सबंधित अपराधों में करें त्वरित कार्यवाही
एसपी ने आइजीआरएस (IGRS) व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। उन्होंने चोरी नकबजनी संबंधित घटनाओं में घटनास्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने तथा वाहन चोरी वाले स्थानों को चिन्हित कर आस पास सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया।
माफियाओं पर करें गैंगस्टर की कार्यवाही
एसपी ने माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट कि कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने गृह, दुकान में चोरी, नकबजनी के मामले में मौके का निरीक्षण 24 घंटे के अंदर करने की बात कही। एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में गौकशी, गौ तस्करी, अवैध शराब निर्माण, शराब तस्करी आदि अवैध कार्य होते पाये गए तो कार्यवाही करें।
टॉप टेन अपराधियों की निगरानी
एसपी ने हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा जिला बदर अभियुक्तों के जनपद में निवासित पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे "आपरेशन कन्विक्शन" के तहत अभियोजक व मानिटरिगं सेल द्वारा समन्वय बना प्रभावी पैरवी कर दिलाई जाए तथा अधिकतम व अविलंब सजा करायी जाये।