UPDATE CHANDAULI NEWS: पुलिस ने 2 युवकों को अवैध असलहा के साथ अरेस्ट किया है। दोनों अभियुक्त तमंचे के साथ फोटो-वीडियो बनाकर भौकाल दिखाने का काम करते थे।
यूपी के चंदौली पुलिस को अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की धानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 2 युवकों को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने बताया कि वे शौकिया तौर पर अवैध असलहा रखते है। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 25 हज़ार का था इनाम,गिरफ्तार।
Chandauli news: इस्लाम मानवता की रक्षा के लिए है।
अवैध असलहे के साथ 2 गिरफ्तार
दरसअल, चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। एसपी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिले की पुलिस द्वारा अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा। इस क्रम में धानापुर पुलिस को मुखबीर से अवैध असलहा रखने से संबंधित इनपुट मिली। मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कुसुम्ही नहर पुलिया के पास से दो युवकों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली। तलाशी में युवकों के पास से 312 बोर के 2 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुई।
असलहे के साथ बनाते थें वीडियो
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अनिल कुमार, निवासी धानापुर और अमन यादव निवासी वाराणसी है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे असलहे को शौकिया तौर पर रखते हैं। तमंचे के साथ फोटो वीडियो भी बनाते और लोगों को दिखाकर भौकाल बनाते हैं। जिससे लोगों में उनकी धौंस बनी रहे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।






